यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस पकड़ी है, जिससे शराब की तस्करी की जा रही थी। एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर कपड़े बिछाए गए थे, ताकि लोगों को भ्रम रहे कि कोई मरीज लेटा है। ड्रिप स्टैंड पर ग्लूकोज की बोतल भी टंगी थी। शक होने पर पुलिस ने रोका तो ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर भाग गया। एंबुलेंस से 26 पेटी शराब बरामद की गई है।
डीसीपी राजेश सिंह ने बताया- शनिवार देर रात जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग चल रही थी। तभी एक एम्बुलेंस (यूपी 23 टी 0378) सायरन बजाते हुए आ रही थी। पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक एंबुलेंस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस की चेकिंग की तो 26 पेटी हरियाणा में बिकने वाली अंग्रेजी शराब बरामद की गई। एंबुलेंस के अंदर से 1 फर्जी नंबर प्लेट डीएल 9 सीटी 0378 बरामद हुआ। स्ट्रेचर के नीचे बनाए गए बॉक्स में शराब को छिपा कर रखा गया था।