प्रियंका गांधी का ट्वीट, एक तरफ किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी तरफ झूठी कर्जमाफी का ढोल पीट रही है यूपी सरकार

जिले में कर्ज में डूबे एक किसान की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है-  'यूपी में किसानों का बुरा हाल है। यहां किसानों को प्रताड़ित किया जाता है। यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार झूठे कर्जमाफी का ढोल पीट रही है। प्रियका वाड्रा गांधी ने यह भी पूछा है कि सहारनपुर में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार के लिए सरकार के पास क्या जबाव है?'


उधर मृतक किसान वेदपाल की पत्नी ने पंजाब नैशनल बैंक के फतेहपुर ब्रांच के मैनेजर राकेश कुमार समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।




 




कर्ज से परेशान होकर लगा ली थी फांसी


थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम अल्लीवाला निवासी वेदपाल (50) ने कुछ दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी अपनी जेब में रख दिया था। इसमें उसने अपनी मौत के लिए बैंक के दो प्रबंधकों सहित कुल पांच लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। इसी आधार पर मृतक की पत्नी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।